• +91-9997040185
  • jawaharlalbaghel40185@gmail.com
  • मिथराज हॉस्पिटल के बराबर , रामघाट रोड अलीगढ-202001
  • News

    विद्युत उप केंद्र पर कार्यरत घटित घटना दिनांक 19,2, 2024

    ।।।प्रकाश नार्थ।।।
    विद्युत कर्मियों की लापरवाही से गई जगदीश पेट्रोल मेन की जान
    ————————————
    अति पिछड़ा अधिकार मंच द्वारा पीड़ित परिवार को दी शांनतना
    जगदीश कुमार पुत्र जयदेव सिंह बघेल निवासी नगला खूतिया गुरु शिखरन थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ़।


    जगदीश कुमार पेट्रोल मेन क्वारसी विद्युत उप केंद्र पर कार्यरत घटित घटना दिनांक 19,2, 2024 शताब्दी नगर सरकारी ट्यूबवेल निकट विद्युत पोल पर विद्युत कमी को सुधारने के लिए आए बिना सुरक्षा किट के जगदीश को विद्युत पोल पर सही करने को चढा दिया लाइन के करंट से दर्दनाक घटना से मौत हो गई। जगदीश के आश्रित परिवार में पत्नी श्रीमती उषा एवं तीन नाबालिक बच्चे असहनीय पीड़ा से जूझ रहे हैं विभागीय अधिकारियों द्वारा अभी तक कोई सहयोग व भरोसा नहीं दिलाया गया है यहां मानवीय व्यवहारिकता के आधार पर सहयोग की आवश्यकता है ऐसी स्थिति में संबंधित घटना से जुड़ी कानूनी कार्रवाई आदि का पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाते हुए मंडल अध्यक्ष जवाहरलाल बघेल एडवोकेट, संरक्षक सतीश चंद्र नायक, आचार्य राम सिंह आर्य,बद्री प्रसाद दरोगा जी, कमल सिंह बघेल नेताजी,कृष्णपाल सिंह बघेल,ओमवीर सिंह बघेल,लक्ष्मी नारायण बघेल,राजेंद्र सिंह बघेल, चोब सिंह बघेल,रामबाबू सिंह आदि मौजूद रहे
    भावदिय
    सतीश चंद्र नायक
    संरक्षक
    अति पिछड़ा अधिकार मंच
    7500710071