Welcome to Atipichhada Adhikar Manch
अति पिछड़ा अधिकार मंच संगठन की स्थापना 27 मार्च 2019 को जन नायक श्री कपूरी ठाकुर जी के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर श्री जवाहर लाल बघेल जी और श्री सतीश चंद्र नायक जी के दिशा निरदेश में स्थापित हुआ है |
Vision & Mission
शिक्षा व नौकरी में लागू 27 % आरक्षण में से अति पिछड़ो की हिस्सेदारी लागू करो |
प्रदेश में स्थानीय निकाय व पंचायत के चुनावी क्षेत्र में अति पिछड़ो की भागीदारी लागू करो |
पिछड़े एवं अति पिछड़ो को लोक सभा व विधान सभा चुनावी क्षेत्र में संख्या आधार पर आरक्षण लागू करो |
लोक सभा में लम्बित महिला बिल को पिछड़ा व अति पिछड़ो एवं एस. सी . , एस. टी. में बटवारा कर आरक्षण लागू करो |
अति पिछड़े वर्ग के छात्र / छात्राओं को छात्रवृत्ति, छात्रावास, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं कोचिंग यावस्था लागू करो |
अति पिछड़े वर्ग के लोगो जाती सूचक शब्दो द्वारा अपमानित करने पर विरुद्ध अति पिछड़ा वर्ग अत्याचार निवारण अधिनियम का गठन कर लागू किया जाये |
अति पिछड़ो के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक विकास हेतु अति पिछड़ा वर्ग आयोजन की स्थापना की जाये |
उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय में पिछड़े, अति पिछड़े वर्ग का आरक्षण लागू करो |
उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय में में सरकारी वकीलों की नियुक्ति में पिछड़े, अति पिछड़े वर्ग का आरक्षण लागू करो |